कोरबा। कल जारी आदेश में हार्डवेयर दुकानों के खुलने की अनुमति मिलने के बाद अब स्विगी, जोमेटो को होम डिलीवरी की छूट भी उसी आदेश में जोड़ दी गई है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल्स रिपेयर शॉप, पार्ट्स, टायर पंचर एवं एकल शो रूम भी खुलेंगे। शॉपिंग साइट्स फ्लिपकार्ट, ऐमेज़ॉन को भी होम डिलीवरी की छूट।