ब्रेकिंग न्यूज़: कोरबा में दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड, स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन समेत 3 के शव मिले, शहर में दहशत!

कोरबा। बुधवार देर रात शहर एक भीषण वारदात से दहल उठा। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन और दो अन्य युवकों के गला घोंटे हुए शव उनके फार्महाउस से बरामद किए गए। तीनों की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है, जिससे इलाके में खौफ और सनसनी फैल गई है।

सूत्रों के मुताबिक मृतकों में—

  • अशरफ मेमन,

  • कोरबा का एक स्थानीय युवक,

  • और बिलासपुर निवासी एक युवक शामिल है।

घटना स्थल से पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। वहीं तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस इस वारदात को सुनियोजित हत्या मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।

फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शहर में इस तिहरे हत्याकांड के बाद दहशत का माहौल गहरा गया है, और लोग खौफ के साए में हैं।