कोरबा। कोरबा जिले में राज्यपाल रमेन डेका के हालिया प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर की राज्यपाल से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट किए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया था, जो अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कड़ी आपत्ति जताई है।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने साफ शब्दों में कहा,

“मैं कलेक्टर का नौकर नहीं हूं। न ही कोई मातहत अधिकारी मुझे निर्देश देने का हक रखता है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह नोटिस पूरी तरह से अधिकारों के दायरे से बाहर जाकर जारी किया गया है, जो न केवल असंवैधानिक है, बल्कि पूर्व मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाता है।

विधानसभा में भी गूंजी आवाज
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नोटिस की भाषा और शब्दावली बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा,

“कलेक्टर को अपने अधिकार क्षेत्र की सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए। अधिकारी मर्यादा लांघकर पूर्व मंत्रियों को निर्देशित नहीं कर सकते।”

महंत ने आगे कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर को लेकर जिस तरह का रवैया दिखाया गया, वह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। उन्होंने प्रशासन से नोटिस को वापस लेने की मांग की।

राजनीतिक गलियारों में हलचल
इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त सरगर्मी देखी जा रही है। जहां कांग्रेस के नेता इसे पूर्व मंत्रियों के अपमान का मुद्दा बना रहे हैं, वहीं भाजपा भी इस मामले को लेकर आक्रामक रुख अपना सकती है।