भलपहरी सचिव गिरीश चंद के छोटे भाई का निधन

कोरबा ग्राम हरदीबाजार के पास ग्राम भलपहरी मैं गिरीश चंद जो ग्राम सचिव है। उनके छोटा भाई दिलेश्वर (दीनू कश्यप) का आज  निधन हो गया है। जैसे ही गांव के लोगो को इसकी सूचना मिली तो पूरे गांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। ग्राम वासियो का कहना है कि दीनू मिलनसार व्यक्ति था गांव के दुख सुख में खड़े रहता था। उसके जाने से हम गांव वालों को बहुत छति हुई है। जैसे ही यह समाचार स्थानीय साहित्यिक हल्के में पहुंचा केदारनाथ अग्रवाल, अरुण राठौर, सरपंच कामिल सिंह, सरपंच विजय, उमेश राठौर, दयाराम राठौर, लिलेंद्र, राजाराम, विनोद, चुलेश्वर राठौर, नरेश टंडन, डॉ. विजय, व्यास नारायण, मनमोहन रात्रे, लाला, नारद, गोपाल, सुश्री अनीता, माधव ने उनको याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।