कोरबा। पंतोरा मुख्य मार्ग स्थित भारतमाला रोड पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन रविवार दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दोपहर लगभग 12 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, जीआरआईएल बलौदा कंपनी के पांच मजदूर पिकअप वाहन से डिवाइडर पट्टी निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। रास्ते में वाहन सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया और पलट गया। हादसे में शाहपुरा, राजस्थान निवासी 28 वर्षीय मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में किया जा रहा है। सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे राजस्थान से कोरबा के लिए रवाना हो चुके हैं।










