
भारतीय जनता पार्टी बालको महिला मोर्चा द्वारा मनाया गया सावन पर्व का तीज त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ रंगारंग प्रोग्राम मनाया गया जिसमें 3 सुंदरियों का चयन किया गया इसमें मुख्य से उपस्थित अतिथि गण जिला अध्यक्ष श्रीमती वैशाली रत्न पारख़ी जी, प्रदेश कार्यकारिणी श्रीमती दीदी मंजू सिंह जी, कोसा बाड़ी महामंत्री श्रीमती सुमन सोनी, बालको प्रभारी श्रीमती हेमा पांडे जी, दीप्ति सरकार प्रभारी लता चंद्रा मैडम, शिक्षा निकेतन अध्यापिका और हमारी जिला कार्यकारिणी सदस्य उषा गवेल तथा बालकों की समस्त बीजेपी परिवार की बहने तथा बालकों मंडल के सभी पदाधिकारी बहने उपस्थित रही।












