बीजेपी शासन काल के पूर्व जिला सचिव छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड श्री शाहनवाज़ खान ने वन मंडल जिला अधिकारी को पत्र लिख कर अनुरोध किया है| की भारत एल्युमिनियम कंपनी (वेदांता) द्वारा धड़ल्ले से पेड़ कटाई पर रोक लगाई जाए, श्री शाहनवाज़ खान ने अपने पत्र से के माध्यम से ये जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में बालको भारत एल्युमिनियम प्रबंधन (वेदांता) द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए पर्यावरण के माध्यम से जन हित का भरी नुकसान कर रहा है| अवगत हाे कि कोरबा जिला वर्षो से ही प्रदुषण की मार झेलते हुए सारे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, यदि तत्काल पेड़ कटाई पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो इसका परिणाम सम्पूर्ण कोरबा जिला के जिले वासियों को भुगतना पड़ेगा जिसकी भरपाई संभव नहीं हो सकती वर्तमान में भारत एल्युमिनियम कंपनी (वेदांता) द्वारा भारत एल्युमिनियम रिफाइनरी उद्योग के विस्तार के नाम पर चेक पोस्ट से समीप अपने बाउंड्री वॉल के बाहर बड़े-बड़े पेड़ो की कटाई जारी है| इसी प्रकार बालको प्रबंधन द्वारा किसी न किसी बहाने का सहारा लेकर हजारों पेड़ो की कटाई पहले भी की जा चुकी है जो की चिंता का विषय है|