भारत एल्युमिनियम कंपनी सी.एस.आर फंड से निशुल्क कराये वैक्सीनेशन, ठेका श्रमिकों व परिजनों ने की मांग

knn24news/ बालको प्रबंधन जिसके पास सामाजिक एवं स्थानीय विकास हेतु सी.एस.आर फंड के नाम पर करोड़ों रुपए की धनराशि एकत्रित की जाती है। इस कोरोना महामारी के निरंतर बढ़ते प्रभावो को देखते हुए स्थानीय लोगों, व्यापारियों, स्वयं के ठेका श्रमिकों के परिजनों , एवं समीप स्थित गांवों में निवासरत आम जन हेतु बालकों के हॉस्पिटल एवं बालकों द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन एवं निशुल्क कोरोना जांच की व्यवस्था तत्काल करवाई जाए। एवं उन स्वास्थ्य केंद्रों में ऐसी व्यवस्था करवाई जाए कि जब तक इस महामारी से निपट ना लिया जाए 24 घंटे डॉक्टर वहां उपलब्ध हो। उन समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की जाए जिससे कि ग्रामीणों को इमरजेंसी के वक्त उपचार हेतु सहायता मिले। इस प्रकार के कार्य से ही शासन एवं प्रशासन को भी मदद मिलेगी एवं कुछ हद तक राहत मिलेगी