कोरबा। मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी भारत बंद के आह्वान पर गेवरा दीपका और वर्कशॉप में कार्यरत संयुक्त मजदूर संगठन एचएमएस,इंटक, एटक,सीटू ने गेवरा दीपका कालोनी में वाहन रैली निकालकर गेवरा थाना के सामने चौक में चक्काजाम किया और गेवरा थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
चक्काजाम का नेतृत्व एचएमएस के रेशम लाल यादव, एटक के दीपक उपाध्याय, सीटू के जनाराम कर्ष,इंटक के गोपाल यादव ने किया प्रमुख रूप से अजय प्रताप,डी एल टंडन, विमल सिंह, एम डी वैष्णव, तरुण राहा, अमृत चंद्रा,सरनाइंथ,महावीर, सी के सिन्हा, सतीश के साथ बड़ी संख्या में मजदूर आंदोलन में शामिल थे
ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि मजदूर विरोधी और किसान विरोधी बिल वापस नहीं होने पर आगे आंदोलन और तेज होगा












