भूत बंगला में हुई जादूगर OP Sharma की मौत

चर्चित जादूगर ओपी शर्मा  का शनिवार रात निधन हो गया. वह उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) के रहने वाले थे. जादूगर का निधन 71 साल की उम्र में हुआ है. वह बीते कई महीने से बीमार चल रहे थे. ओपी शर्मा बर्रा स्थित भूत बंगला में रह रहे थे. ओपी शर्मा समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. ओपी शर्मा मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे. वह कानपुर में स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री में कम करने आए थे और यहीं से फिर जादूगर बन गए. उन्होंने अपनी जिंदगी में 34 हजार से ज्यादा जादू के शो किए. उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी है. ओपी शर्मा के छोटे बेटे सत प्रकाश शर्मा भी जूनियर ओपी शर्मा कहे जाते हैं. वह भी जादू दिखाते है.

आगरा में किया था अंतिम शो

जादूगर ओपी शर्मा ने अंतिम बार सितंबर 2019 में आगरा में शो किए थे. ओपी शर्मा का रूमाल से कबूतर उड़ाना और बक्से से आदमी को गायब करने का जादू काफी चर्चित था.

उनका आवास भूत बंगला बन चुका है पहचान

ओपी शर्मा के घर का नाम भूत बंगला है, जो शहर की एक पहचान बन चुका है. बर्रा से पहले वह शास्त्रीनगर इलाके में रहते थे. जादूगर ओपी शर्मा कभी भी किसी भी शहर में शो करने जाते थे तो उनके साथ 100 से अधिक लोगों का काफिला होता था.