रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेता अक्सर कांग्रेस के बारे में बड़ी टिप्पणियां करते हैं, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ननकीराम कंवर के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि देखना होगा कि उनके अल्टीमेटम पर क्या बयान आता है।