
मध्य प्रदेश के भोपाल से जमात-ए-मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने इनको भारत में जिहादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पहले आरोपी की पहचान हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और दूसरे आरोपी की मोहम्मद सहादत हुसैन उर्फ अबिदुल्लाह के रुप में हुई है. ये दोनों गिरफ्तार आरोपी बंग्लादेशी मूल के हैं. एनआईए के अनुसार इन पर JBM के विचारों को फैलाने की साजिश का आरोप है. यह लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जिहादी साहित्य के प्रचार का काम करते थे. बता दें कि गिरफ्तार आतंकियों के कुछ साथियों की बिहार से कुछ समय पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. NIA के सूत्रों के मुताबिक एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आतंकी आपस में बातचीत करते थे.
दरअसल राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भारत में नफरती और आपराधिक संलिप्तता वाली सामग्री ऑनलाइन पोस्ट कर देश में जिहाद फैलाने के आरोप में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के नारायणगंज जिला निवासी हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और मदारीपुर जिले के मोहम्मद सहादत हुसैन उर्फ अब्दुल्ला को रविवार को गिरफ्तार किया गया. इनकी गिरफ्तारी इस साल के शुरुआत में भोपाल के ऐशबाग इलाके से जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के छह सक्रिय कार्यकर्ताओं और तीन अवैध बांग्लदेशियों की गिरफ्तारी के सिलसिले में की गई है.
बातचीत के लिए ऐप का इस्तेमाल
एनआईए ने बताया कि हमीदुल्ला मुफ्फाकिर, समद अली मियां और तल्हा के नाम से भी जाना जाता था. प्रवक्ता ने बताया कि हमीदुल्ला और हुसैन जेएमबी के गिरफ्तार छह सदस्यों के करीबी सहयोगी थे और बांग्लादेश और भारत में अपने सहयोगियों से बातचीत करने के लिए विशेष ऐप का इस्तेमाल करते थे.












