भ्रटाचार के मामले में भूपेश सरकार अव्वल – ननकीराम कंवर

knn24.com/ कोरबा। कलेक्टोरेट घेराव आंदोलन के मंच से पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ने सरकार के काम काज चुनौती दी है। उन्होंने मंच से गरजते हुए कहा कि भ्रटाचार के मामले में सरकार अव्वल है। श्री ननकी यही नहीं रुके उन्होंने कलेक्टर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कलेक्टर को हाईकोर्ट में खड़ा कर दो तो जवाब देना भी मुश्किल हो जाएगा।
रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने कहा कि यह पहला जिला है जहां नायब तहसीलदार को सब रजिस्ट्रार बना दिया गया है। एसडीएम को जनपद सी ई ओ का प्रभार दिया गया है ,जिससे कि मनमुताबिक वसूली की जा सके। किसानो की धान खरीदी के लिए लिखित आदेश अलग दिया जाता है और मौखिक रूप से धान खरीदने पर मना की जाती है। उसके बाद भी सरकार कह रही कि हमने लक्ष्य से अधिक धान खरीदा। जाहिर है को सरकार की धान खरीदी कागज में अलग और ओरिजनल अलग खरीदी हुआ है।

भाजपा के किसान आंदोलन के समापन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टोरेट घेराव में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गंगा जल को हाथ में रखकर कसम खाने वाली सरकार को किसानो की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। किसानो को कभी बारदाना की कमी बताकर तो कभी उनका रकबा कम कर सिर्फ और प्रताड़ित करने का काम कर रही है।