मरने के लिए फांसी पर लटके प्रेमी जोड़े…फिर प्रेमी का फंदा टूटा और गर्भवती प्रेमिका की हो गयी मौत, पांच दिन बाद खुद थाने पहुंचकर बताई सच्चाई तो…

धमतरी 14 जुलाई 2021 अब ये फंदे की बेवफाई थी या फिर मोहब्बत का धोखा, लेकिन जो कुछ हुआ उसमे इश्क की साख जरूर कम कर दी। प्रेमी जोड़े गये तो थे साथ मरने की कस्में खाकर, लेकिन हालात ऐसे बने कि, प्रेमिका फंदे पर लटक गयी और प्रेमी अपनी जान बचाकर उसे वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के पांच दिनों बाद प्रेमी ने जब आकर अपने अधूरी प्रेम कहानी की दास्ता पुलिस को बतायी तो वो ये सुनकर हैरान रह गये। दरअसल ये पूरा मामला धमतरी के रूद्री थाना क्षेत्र का है।