धमतरी 14 जुलाई 2021। अब ये फंदे की बेवफाई थी या फिर मोहब्बत का धोखा, लेकिन जो कुछ हुआ उसमे इश्क की साख जरूर कम कर दी। प्रेमी जोड़े गये तो थे साथ मरने की कस्में खाकर, लेकिन हालात ऐसे बने कि, प्रेमिका फंदे पर लटक गयी और प्रेमी अपनी जान बचाकर उसे वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के पांच दिनों बाद प्रेमी ने जब आकर अपने अधूरी प्रेम कहानी की दास्ता पुलिस को बतायी तो वो ये सुनकर हैरान रह गये। दरअसल ये पूरा मामला धमतरी के रूद्री थाना क्षेत्र का है।












