शादी समारोह में ED की रेड, महादेव सट्टेबाजी में लिप्त दूल्हा फराररायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। रायपुर ईडी टीम ने जयपुर के कूकस इलाके में स्थित फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में चल रही एक शाही शादी में छापा मारा। इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे, जिसमें दुबई, भिलाई और रायपुर समेत कई शहरों से 250 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे।

ईडी की दबिश के दौरान शादी समारोह में मौज-मस्ती कर रहे 3 मेहमानों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूल्हा सौरभ अहूजा मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, जयपुर में यह शादी सौरभ अहूजा की थी, जो अपने साथी हनी अहूजा के साथ पहले भोपाल में साधारण हालात में रहते थे। दोनों ने महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ने के बाद दुबई में कारोबार की कमान संभाली और देखते ही देखते करोड़ों के मालिक बन गए।

मंगलवार को सौरभ ने होटल फेयर माउंट में शाही अंदाज में शादी रचाई। सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही ईडी की टीम ने कार्रवाई शुरू की, सौरभ को इसकी भनक लग गई। हड़बड़ी में उसने सात फेरे पूरे किए और मौके से फरार हो गया।