दुर्ग। रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा की बेटी अल्का साहसी (27) ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने भिलाई सेक्टर-6 महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के समय मांगी गई फॉर्च्यूनर कार
अल्का के मुताबिक, उनकी शादी 21 जनवरी 2025 को भिलाई के रिसाली में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दौरान ही ससुराल पक्ष ने उनके माता-पिता से कहा था कि महापौर की बेटी होने के नाते उन्हें फॉर्च्यूनर कार देनी चाहिए थी। कार नहीं देने पर लड़की को ससुराल न ले जाने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने बताया कि शादी में उनके माता-पिता ने टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, फर्नीचर, सोने-चांदी के जेवर, एक्टिवा के लिए 1 लाख रुपए नकद और टिकावन में 2 लाख रुपए नकद दिए थे।
शादी के तीसरे दिन से शुरू हुई प्रताड़ना
अल्का ने आरोप लगाया कि शादी के तीसरे ही दिन उनके पति चित्रांश साहसी उन्हें जगदलपुर के नगरनार स्थित विभागीय आवास ले गए, जहां से प्रताड़ना शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि—
-
पति उनके हाथ का खाना नहीं खाते थे और ‘नुक्स’ निकालकर अपमानित करते थे
-
उन पर चरित्र संदेह जताकर निगरानी रखते थे
-
उन्हें मायके वालों से बात नहीं करने देते थे
-
कई बार गाली-गलौज व मारपीट करते थे
-
छोटी-छोटी बातों पर ‘डायन’ कहा जाता था
-
उन्हें कई बार छत से धक्का देने की धमकी भी दी गई
महिला थाना पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता की शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने पति, सास, ससुर सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।










