
मानपुर (राजनांदगांव)। राजनांदगांव जिले के अंतिम छोर पर मानपुर ब्लॉक के चेक पोस्ट कोहका स्थित छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर में स्थानीय प्रशासनिक टीम ने छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र पार हो रहे दो ट्रकों को पकड़ा है। इन ट्रकों में महाराष्ट्र से धान लाए जा रहे थे, जिन्हें छत्तीसगढ़ में फर्जी तरीके से समर्थन मूल्य में बेचे जाने की योजना थी। दोनों ट्रकों को फिलहाल कोहका थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। मानपुर विकासखंड के औंधी के ट्रक क्रमांक CG 08 6749 तथा कांकेर जिले के पखांजूर के एक अन्य मिनी ट्रक क्रमांक- CG 04 NF 7349 में कुल 760 कट्टे में भरे 320 क्विंटल धान की खेप जब्त की गई है। राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश में मानपुर एसडीएम राहुल रजक की अगुवाई में यहां कार्रवाई की गई। इस मामले में प्रशासन की पहल पर आरोपी वाहन, चालक और परिवहन कराने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।












