
कोरबा 14 जुलाई 2022/केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, जल जीवन मिशन एवं आयुष्मान भारत आदि योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही नागरिको के हित के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिये। केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने एनआरएलएम द्वारा जिले मे चल रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों मंे जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जाए। स्व सहायता समूह की महिलाओं को बैंक लिन्केज के माध्यम से ऋण दिलाकर विभिन्न प्रकार की आजीविका गतिविधियों में शामिल किया जाए। साथ ही महिलाओं को उद्यानिकी, खेती, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित किया जाए। पशुपालन में महिलाओं को शामिल करने के लिए पशु सखियों को एआई की भी टेªनिंग दिलाने के निर्देश दिये। उन्होने महिलाओं की आमदनी 10 हजार रूपये प्रति महीना सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने मनरेगा के अंतर्गत हो रहे कार्यो की भी समीक्षा की तथा अमृत सरोवर योजना अंतर्गत जिले में हो रहे तालाब निर्माण की भी जानकारी ली।
