महिला डाॅक्टर ने हाेम आइसाेलेट मरीज से कॉल पर पूछा हाल युवक ने वीडियाे काॅल कर भेजे अश्लील मैसेज, फिर माफी मांगी

हाेम आइसाेलेट मरीज की तबियत पर निगरानी के लिए महिला डाॅक्टर ने माेबाइल पर फाेन लगाकर हालचाल पूछा। इसके बाद मरीज डाॅक्टर काे वीडियाे काॅल और आपत्तिजनक मैसेज करने लगा। डाॅक्टर की शिकायत पर मरीज काे काेविड केयर सेंटर भेज दिया।

जिले में हाेम आइसाेलेट मरीजाें की हालत गंभीर न हाे इसके लिए जिला प्रशासन ने उनकी निगरानी के लिए डाॅक्टर अधिकृत किया हैं, जाे रोज दर्ज माेबाइल नंबर पर फाेन कर मरीजाें की तबियत से जुड़ी जानकारी लेते हैं। कटघाेरा ब्लाॅक के नगर पालिका दीपका के वार्ड-11 निवासी संजय संक्रमित है, जिसे हाेम आइसाेलेशन में रखा था।

निगरानी के लिए महिला एमबीबीएस डाॅक्टर काे अधिकृत किया। महिला डाॅक्टर राेज माेबाइल पर फाेन कर उसका हाल पूछने लगी। दूसरी ओर मरीज डाॅक्टर द्वारा हमदर्दी रखने की साेचकर उसे वीडियाे काॅल करने लगा। डाॅक्टर मरीज काे किसी तरह की परेशानी हाेगी साेचकर उसका काॅल उठाने लगी, लेकिन वह इधर-उधर की बात करने लगा।

इसके अलावा वह आपत्तिजनक मैसेज भी करने लगा। डाॅक्टर मरीज की इस करतूत से परेशान हाे गई। उन्हाेंने अफसरों काे इसकी सूचना दी। सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा ने दीपका तहसीलदार शशिभूषण सोनी को कार्रवाई का निर्देश दिए। इसके बाद संक्रमित का हाेम आइसाेलेशन कैंसिल कर उसे काेविड केयर सेंटर भेज दिया। साथ ही उसे डाॅक्टर काे परेशान करने से मना किया।

युवक ने, कहा-नहीं हाेगी दाेबारा गलती

दैनिक भास्कर के प्रतिनिधि ने महिला डाॅक्टर काे वीडियाे काॅल कर परेशान करने वाले संक्रमित युवक से माेबाइल पर चर्चा की। इसमें उसने बताया कि नासमझी में वह महिला डाॅक्टर काे काेई और युवती समझ बैठा था। इस कारण उससे बहुत बड़ी गलती हाे गई। इसके लिए उसने महिला डाॅक्टर से माफी मांगी है। उसने यह भी कहा दाेबारा ऐसी गलती नहीं हाेगी।

अस्पताल के स्टाेर इंचार्ज के खिलाफ शिकायत

ईएसआईसी कोविड अस्पताल के स्टोर रूम इंचार्ज राजेन्द्र पैकरा के खिलाफ मरीजाें के परिजन ने सीएमएचओ डाॅ. बीबी बाेडे से शिकायत की है। आराेप है कि वे न ताे मरीजाें की सुनते हैं और न ही परिजन की। उनके माेबाइल नंबर पर मरीजाें का हाल-चाल जानने काॅल करने पर जल्दी रिसीव नहीं करते। काॅल उठाते हैं, ताे माेबाइल सरकारी नहीं हैं कहते हुए दुर्व्यवहार करते हैं।