कोरबा। चौकी कोरबी, थाना पसान क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म और मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, 11 अगस्त 2025 को पीड़िता ने चौकी कोरबी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अगस्त को वह ग्राम सेंधा से बस पकड़ने के लिए खड़ी थी, तभी आरोपी शिव भजन मार्को (38 वर्ष), निवासी बागबुडी, चौकी कोरबी, थाना पसान, वहां पहुंचा और उसे स्कूटी पर बैठाकर घर छोड़ने का बहाना किया। आरोपी पीड़िता को रास्ते में मार्टिन जंगल ले गया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर मारपीट भी की।
मामले में अपराध क्रमांक 149/2025, धारा 64(1), 87, 115(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को उसी दिन शाम 8:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
महिला संबंधी गंभीर अपराध की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।