मामा ने ढाई-साल की भांजी का काटा गला:सालभर के भांजे को भी मारा ब्लेड, बहन की दूसरी शादी से नाराज था

ढाई साल की मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई है। - Dainik Bhaskarरायपुर में एक भाई ने अपनी बहन की दूसरी शादी करने से नाराज होकर ढाई साल की भांजी की गला काटकर हत्या कर दी है। वह इतने में नहीं रुका, उसने सोते हुए भांजे के भी गले पर ब्लेड चला दिया।

इस बात की भनक जैसे ही घर में मौजूद बहन को लगी उसने दौड़कर रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।

ये पूरी घटना रायपुर से सटे गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के दम्मानी कॉलोनी की है। नावापारा थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया ने बताया कि घटना 10 मार्च की है। जितेश ताती पत्नी सोनी कुमारी और दो बच्चों के साथ दमानी कॉलोनी के किराया के मकान में रहता है।

सोनी कुमारी ने पहले पति के मारपीट से तंग आकर 2 साल पहले जितेश से दूसरी शादी की थी। पहले पति से सोनी की एक ढाई साल की बेटी सुरुचि है, जबकि 1 साल का बेटा शिवम कुमार, दूसरे पति जितेश का है।