कोरबा। बढ़ते सड़क हादसा के मद्देनजर जनहित एवम् सामाजिक कार्यों की अग्रणी संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दर्री क्षेत्र के आसपास दुर्घटना जन्य क्षेत्र में रेडियम गाया गया। मंच के मनीष अग्रवाल व विकास अग्रवाल ने बताया कि दर्री क्षेत्र कुछ जगह ऐसे जहा रात में दुर्घटना का खतरा बना रहता है,,ऐसे जगहों को चिन्हांकित कर रेडियम लगाया जा रहा है ताकि रात में दुर्घटनाओं में कमी आ सके,,। कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल,,दर्री जमनीपाली शाखा अध्यक्ष विकास अग्रवाल,,कार्यक्रम प्रभारी बालकिशन अग्रवाल,, सौरभ अग्रवाल एवम् गौतम का सराहनीय योगदान रहा..।