मारवाड़ी युवा मंच ने किया रक्तवीरो का सम्मान

मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में रक्त वीरों का सम्मान किया गया,,मंच द्वारा 54 से अधिक बार ब्लड डोनेट कर चुकी श्रीमती अय्यर मैडम एवं 100 से अधिक बार ब्लड देने वाले प्रेम मदान जी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया,,इस विशेष अवसर पर मंच के सुमीत अग्रवाल एवम् विनय केडिया ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया एवम् लोगो को रक्तदान हेतु प्रेरित किया,,कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित कश्यप,,मनीष अग्रवाल,,सुमित अग्रवाल,,दिनेश अग्रवाल,,विनय केडिया,,विकास अग्रवाल,,प्रतीक अग्रवाल,,आकाश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा,