*मारवाड़ी युवा मंच परिवार कोरबा द्वारा  *डॉक्टर्स डे* के उपलक्ष पर मंच द्वारा *कोरोना काल* में अपनी सेवा देने वाले हमारे युवा डॉ प्रिंस जैन, डॉ पृजेश मसीह , डॉ आतिक् सिदृकी , डॉ गुनसागर चौधरी व डॉ स्वीटी गोयल* को मोमेंटो , शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया l ये सारे डॉक्टर्स फ्रंट लाइन में कार्य करते हुए, जिला कोविड हॉस्पिटल, ई एस आई सी हॉस्पिटल, सी पेट मे कोरबा जिले के लोगो को निशुल्क कोविड का उपचार करते हुए रात दिन मेहनत किये थे। कोरबा जिले के लोग आप लोगो की सेवा को नमन करती है, व आप लोगो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है