मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल दर्री में स्वच्छता रैली का आयोजन किया,,।कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी,,लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर किया गया,।इस अवसर पर विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही सुन्दर भाषण एवम् कविता प्रस्तुत की गई,,।छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मुहिम द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के साथ मिलकर पूरे देश में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,,।मनीष अग्रवाल ने कहा कि आज सभी संकल्प लेे की अपने आसपास ना गंदगी करेंगे और ना किसी करने देंगे,,।प्रांतीय चेयरमैन सुमीत अग्रवाल द्वारा सभी बच्चों को नए मास्क देने की घोषणा की,,।विद्यालय की प्राचार्य श्री मति मीना साहू जी द्वारा अपने उद्बोधन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला,,और स्वच्छता की शुरआत स्वयं से करने की बात बच्चों से कही गई,,।सभी बच्चों को मंच द्वारा श्री बैजनाथ गोयल जी के सहयोग से पेन का भी वितरण किया गया,,।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल,प्रांतीय चेयरमैन सुमीत अग्रवाल,शाखा अध्यक्ष विकास अग्रवाल,उपाध्यक्ष अंजय अग्रवाल,पूर्व कोषाध्यक्ष विनय केडिया,कार्यक्रम प्रभारी अरुण केडिया,गौरव केडिया,विद्यालय की ओर से व्याख्याता मीना मिसर,मधुबाला साहू,अनुराधा शुक्ला,हेमलता करियारे,कविता कौशिक,,नगर पालिक निगम दर्री के स्वच्छता निरीक्षक सतानंद द्विवेदी एवम् सभी विद्यालयीन बच्चे उपस्थित रहे,।








