
कटघोरा/बोईदा: ग्राम पंचायत बोईदा के पंचायत भवन में जाकर आज कोविड 19 टीकाकरण के पहला डोज मितानिन प्रशिक्षिका व नमो नमो मोर्चा भारत छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा प्रेमलता मानिकपुरी जी वैक्सीन लगवाया साथ ही ग्राम के सभी लोगों से वैक्सीन लगावने अपील की। प्रेमलता मानिकपुरी ने बताया कि मैंने वैक्सीन लगवा लिया है, आशा करती हूं कि आप सब भी वैक्सीन को लेकर जो भ्रांति फैलाई जा रही है कि वैक्सीन सुरक्षित नहीं हैं, तो आपको बताना चाहूंगी कि यह वैक्सीन पूर्ण रुप से सुरक्षित है, आप सभी लोग अपने पंचायत भवन में जाकर टीका अवश्य लगाये, हमेशा मास्क लगाये, समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करे एवं साबुन से हाथ धोते रहे, बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकले।