रायपुर। भारत समेत दुनिया में आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। सुबह से ही देश के सभी इलाकों में योग दिवस को लेकर आयोजन हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में योग दिवस को लेकर आयोजन हुआ। CM भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) ने आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए योग को अपने दिनचर्या में इसे अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की।
