मेडिकल कॉलेज में 29 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित, 27 को लग चुकी थीं वैक्सीन की दोनों डोज़

मुंबई: मुंबई के KEM मेडिकल कॉलेज में 29 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित निकले हैं. इनमें से 27 ऐसे हैं, जिनको कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थीं. इन 29 विद्यार्थियों में से 23 MBBS के सेकेंड ईयर के हैं और 6 MBBS के पहले साल में. दो छात्रों को सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और बाकी छात्रों को क्वारंटीन किया गया है.

अगर महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों पर नजर डालें तो राज्य हर रोज सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज करने के लिहाज से अब भी दूसरे-तीसरे नंबर पर बना हुआ है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के आखिरी अपडेट के मुताबिक, बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले सामने आए थे और 49 और मरीजों की मौत हुई थी. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,47,793 हो गए और मृतकों की संख्या 1,39,011 पर पहुंच गई.