
रायपुर। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि चंद्रखुरी में माता के मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विकसित करने का काम हम कर रहे हैं. यहां शिव भक्त भी हैं और यहां देवी भक्त भी हैं. बुद्ध भक्त भी हैं. भगवान राम यहां विराजे हैं, उनके आने के चिन्ह मिलते भी हैं. 75 स्थान हमने विकसित किए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए राम वोट पाने का जरिया है. कालनेमि ने भी राम राम जपा था. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भगवान राम का जो विराट व्यक्तित्व बना है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि उसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रभाव न रहा हो. हम चुनाव के लिए राम की बात नहीं करते, लेकिन कुछ लोगों के लिए राम वोट पाने का जरिया है.
कवर्धा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. बीजेपी के राज्यपाल तक जाने को लेकर कहा कि बीजेपी स्वतंत्र है, वो जहां जाना चाहे जा सकती है. वहीं 50 लाख मुआवजा देने पर भाजपा के सवाल उठाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसे किसी अन्य घटनाओं से नहीं जोड़ सकते.
