नई दिल्ली:- मोदी 2.0 मंत्रिमंडल का विस्तार (Modi Cabinet Reshuffle 2021) होते ही तुरंत विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अब साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय की निगरानी करेंगे। पहली बार अस्तित्व में आए सहकारिता मंत्रालय को गृह मंत्री अमित शाह ही देखेंगे और धर्मेंद्र प्रधान का विभाग चेंज कर दिया गया है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी अच्छा विभाग दिया गया है।
किस मंत्री को कौन सा विभाग
*PM नरेंद्र मोदी- प्रधान मंत्री और साथ ही इंचार्ज- कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं।





