मोहल्ला क्लास में स्कूली बच्चा हुआ कोरोना पॉजेटिव

रामानुजगंज । छत्तीसगढ़ में कोरोना की लहर अब बढ़ती दिख रही है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीज दिख रहे हैं, चिंता की बात ये है कि इनमें कई बच्चे भी शामिल है। पिछले दिनों मोहल्ला क्लास में पढ़ाई कर रहा एक छात्र कोरोना पॉजेटिव आया है। कोरोना पॉजेटिव आये छात्र के बाद ऐहितियातन पूरे मोहल्ला क्लास में बढ़ रहे बच्चों की टेस्टिंग का निर्देश दिया है।