कोरबा के अमझर निवासी युवक ने कोरबा यातायात पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसपी से की है। बताया गया कि युवक अपने निवास से कोहडियां जा रहा था, तभी बरबसपुर के पास यातायात के जवान ने उससे लाइसेंस के नाम पर रूपयों की मांगे। युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि यातायात पुलिस ने द्वारा ना सिर्फ पैसों की मांग की, बल्कि युवक के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। कोरबा में यातायात व्यवस्था ठीक करने के नाम पर लोगों से पैसों की अवैध वसूली का मामला आए दिन सामने आता रहता है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते है, कार्रवाई का आश्वासन देकर ऐसे मामलों को दबा दिया जाता है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह हैं कि लगभग दो महीने के लाॅकडाउन में लोगों की आर्थिक स्थिति वैसी ही खराब हो गयी है, ऐसे स्थिती में लोगो को जांच के नाम परेशान करना न्योयोचित नहीं है।