यात्री नहीं मिलने की वजह से गेवरा रोड-रायपुर ट्रेन का परिचालन रद्द

रायपुर। पर्याप्त संख्या में यात्रियों के नहीं मिलने की वजह से अंबिकापुर से जबलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस के अलावा नागपुर और रायपुर रेल मंडल के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसी प्रकार कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर डोंगरगढ़ और रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल का परिचालन 13 से 31 मई तक रद्द रहेगा.

मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द 08709 रायपुर-डोंगरगढ़, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द 08710 डोंगरगढ़-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द 08746 रायपुर-गेवरा रोड, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द 08745 गेवरा रोड-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द 08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द