कोरबा। कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं के विरुद्ध जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है ।विकास सिंह के यहां आज सुबह पुराने मामले में पुलिस ने छापा मारा वही तौकीर अहमद के जिला बदर का आदेश जिला दंडाधिकारी ने पारित कर दिया। जिला दंडाधिकारी द्वारा तौकीर अहमद वल्द सलाउद्दीन खान उम्र 37 वर्ष साकिन रिसदी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई करते हुए उन्हें कोरबा राजस्व जिले के अलावा जसपुर ,सरगुजा, कोरिया, चांपा जांजगीर, रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, और मरवाही जैसे जिलों से भी 1 वर्ष तक बाहर रहने का आदेश दिया गया है। इसी तरह कांग्रेस कार्यकर्ता विकास सिंह के यहां पुलिस ने आज सुबह छापा मारा। बताया जाता है की 2020 में दर्ज किए गए एक मामले में पुलिस विकास सिंह के घर गई थी किंतु वे घर पर नहीं मिले