बालोद, 29 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ओरमा गांव से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी नहीं होने से मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को खंडित कर तालाब में फेंक दिया। घटना से गांव में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ग्रामीणों को सुबह मिला मंदिर में तोड़फोड़ का पता

जानकारी के अनुसार, बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम ओरमा स्थित तालाब किनारे बने शिव मंदिर में हर रोज की तरह श्रद्धालु सुबह 5 बजे पूजा के लिए पहुंचे। मंदिर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां खंडित हैं और मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की गई है। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में गहरा रोष फैल गया।

FIR दर्ज, साइबर सेल और थाना पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना पर नेमलाल साहू ने बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर धारा 298 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की गई।