‍युवा जागृति संगठन के अध्यक विकाश डालमिया जी के मार्गदर्शन में संगठन के पाधिकारियों के नेतृत्व में संगठन की सदस्य कांति बरेठ जी के विशेष सहयोग से आज ग्राम दोंदरो के पूर्व माध्यमिक शाला में स्कूल के बच्चो को कॉपी, पेन, साबुन, नोज मास्क,बिस्किट आदि चीजे वितरण की गई।

इस अवसर पर उप्थित संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया जी, श्रीकांत मांझी जी,बुद्धेश्वर चौहान जी, शहजाद अहमद खान जी, कोमल जलतारे जी,
स्कूल के समस्त शिक्षकगढ उपस्थित रहे।