युवा जागृति संगठन द्वार बाल्को थाना नगर निरीक्षक श्री राकेश मिश्रा जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया
युवा जागृति संगठन द्वारा बालको नगर निरीक्षक श्री राकेश मिश्रा जी का जन्मदिवस धूम धाम से मनाया गया एवं थाने के कर्मचारियों एवं उपस्थित माताओं , एवं भाइयों तथा बच्चों में मिठाई उत्तरण कर अपनी खुशी जाहिर की गई।
इस बेला में श्री राकेश मिश्रा जी ने अपने जन्मदिन को खास बनाने हेतु माताओं एवं संगठन के सभी लोगों का धन्यवाद किया एवं उनके जन्मदिन को खास बनाने हेतु अपनी खुशी जाहिर करते सभी का धन्यवाद किया।