*युवा नेता नौशाद अहमद खान ने युवा कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ की प्रदेश सह सचिव रूबी तिवारी जी को दी बधाई*

युवा कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ की प्रदेश सह सचिव रूबी तिवारी जी को कोरिया जिले का सह प्रभारी नियुक्त किए जाने के गरिमामई अवसर पर युवा नेता नौशाद अहमद खान एवं उनकी टीम द्वारा रूबी तिवारी जी को बधाई दी गई एवं निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर रहने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित नौसाद अहमद खान, राजेंद्र चौधरी, कन्हैया दास, उपेश नारायण साहू, अफजल अहमद खान, एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे।