
यूक्रेन में रूस के हमले लगातार आठवें दिन भी जारी हैं। राजधानी कीव के अलावा खार्किव सहित कुछ बड़े शहरों में रूसी सेना मिसाइलें दाग रही है। इस बीच उत्तरी कीव से करीब 80 किलोमीटर दूर चेर्नीहीव, सुकाची, बुका शहर की सैटेलाइट इमेज सामने आई हैं, जिनमें तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है। यह इमेज अमेरिका की मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने जारी की है।
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, दूसरे देशों में रहने वाले करीब 50 हजार यूक्रेनी स्वदेश लौटे हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत पोलैंड-बेलारूस बॉर्डर पर शुरू हो गई है। यूक्रेन का डेलिगेशन करीब 24 घंटे की देरी के बाद वेन्यू पर पहुंचा। रूस सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा- हमें उम्मीद है कि बातचीत किसी नतीजे पर पहुंचेगी। इस बीच, दो घंटे की शांति के बाद रूसी सेना ने कीव पर फिर हमले तेज कर दिए हैं।
