अंबिकापुर। मिलावट की हद हो गई है। मिलावट खोरों ने शराब में रंग मिलाकर बेचा। अंबिकापुर जिले में आबकारी विभाग की टीम ने शराब दुकान में छापा मारा। दुकान में टीम को शराब में मिलावट की शिकायत मिली थी। इसके बाद मंगलवार शाम को अचानक आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने जब तलाशी ली तो उनके भी होश उड़ गए। दुकान में कलर मिलाकर शराब बेची जा रही थी। आबकारी विभाग मिलावट शराब और अन्य सामान को जब्त कर लिया है। उपायुक्त ने कहा कि टीम ने दुकान से 8 मिलावटी शराब की शीशियां, करीब एक पाव कलर और 250 खाली शीशियां जब्त की है। हैरानी की बात ये है कि लगातार शिकायत के बाद भी अंबिकापुर आबकारी विभाग की टीम ने इस पर ध्यान नहीं दिया। वहीं बिलासपुर से आए आबकारी विभाग के उपायुक्त जीके भगत ने कहा कि हमने सामान जब्त कर लिया है। विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। यह मामला सामने आने के बाद से इस दुकान के शराब खरीदारों में हैरत और रोष भी है।












