रक्षाबंधन की रात दो सड़क हादसों में 4 की मौत, कई घायल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। रक्षाबंधन के दिन देर रात जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक हादसा सड़क पर बैठे मवेशी से टकराने के कारण हुआ, जबकि दूसरा हादसा तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से।

पहला हादसा: बाइक मवेशी से टकराई, तीन की मौत
गौरेला थाना क्षेत्र के बांधामुड़ा बेरियर के पास एक बाइक पर सवार चार लोग सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गए। हादसे में दुर्गावती (26) और शनि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि समीर और सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान समीर ने भी दम तोड़ दिया। घायल सुरेश का इलाज जारी है। सभी मृतक और घायल मध्य प्रदेश के खड़गंवा थाना क्षेत्र के निवासी और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि हादसा मवेशी से टकराने से हुआ है, तो मवेशी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दूसरा हादसा: ट्रेलर की बोलेरो से टक्कर, एक की मौत
हर्राटोला रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में बोलेरो सवार महेश राठौर की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मध्य प्रदेश के सुरखारी गांव से इलाज कराने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्पताल जा रहे थे।

पुलिस ने फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है और घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।