कोरबा। सर्वजानिक परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती 265 वा मनाया गया दो दिवसीय कार्य क्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धेय श्री एस. एस. ठाकुर जी (डी.एस.पी) जिला कोरबा (छ .ग) रहे ,अध्यक्षता श्री श्रीमती रमुला राठिया ग्रा. पं. सरपंच रजगामार ,विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे श्री एस.एन. प्रसाद जी (अंडर मैनेजर 4-5 रजगामार कॉलरी), श्री मनीराम जांगड़े जी प्रदेश अध्यक्ष अ.मा. सतनामी युवा कल्याण( छ.ग.), ग्रा. पुरोहित कमला कांत शर्मा जी, श्री रामविलास पाल जी, श्री अरुण कुमार मिश्रा जी ,महंत मोहर दास जी ,श्री कुंज राम साहू जी, श्री श्याम राठौर जी ,डॉ बीके विश्वास ,श्री लक्ष्मण प्रसाद राठौर जी, श्री मंगलू यादव जी, श्री संतोष दास जी ,श्री नरेश पटेल जी, श्री सुनील कुमार खांडे (ड्रग इंस्पेक्टर खा. एवं औ. प्र.जिला कोरबा )श्री लीला कुमार यादव जी ,श्रीमान गुप्ता सिंह राठिया (सरपंच ग्रा. पं. केराकछार), श्रीमती रेणुका राठिया (जनपद सदस्य क्षेत्र क्र. 09 कोरकोमा) श्रीमती सुखमत बाई कंवर (सरपंच ग्रा. पं .भुलसीडीह) श्रीमती अन्नपूर्णा देवी राठिया (सरपंच केरवा), श्रीमती रुपेशवरी राठिया (ग्रा. पं. कोरबा कोरकोमा) श्रीमान लक्ष्मी नारायण श्रीवास, श्री दिनेश साहू उपस्थित हुए मुख्य अतिथि ने अपने उत्बोधन में बोला कि उद्बोधन मनखे मनखे एक समान हैं हम सबको बाबा के बताए मार्ग में चलना चाहिए सतगुरु पर्व रजगामार में मनाया जा रहा है सर्व समाज के द्वारा यह इससे अच्छा संदेश जाएगा पूरा कोरबा जिला में सद्गुरु पूर्व राज्य मार्ग मैं मनाया जा रहा है सर्व समाज के द्वारा यह इससे अच्छा संदेश जाएगा पूरा कोरबा जिला में रजगामार एक धार्मिक स्थान बनते जा रहा है इस आदिवासी अंचल में बाबा का 265 वा जयंती मनाया जा रहा है यह बड़ी खुशी की बात है बड़ी धूमधाम से मनाया गया बाबा का जयंती रजगामार में बड़ी सराहनीय कार्य है मैं अध्यक्ष जी का धन्यवाद देता हूं जो कि मुझ को आमंत्रित किया गयासत्तआधार
जन उत्थान सेवा समिति गिरौदपुरी शाखा के तत्वाधान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इनके अध्यक्ष -श्री दिनेश कुमार कुर्रे जी,
सचिव- श्री उत्तम बघेल जी,
कोषाध्यक्ष- श्री रामानंद लहरे जी
उपाध्यक्ष -श्री जुगुत राम दिनकर जी, उपकोषाध्यक्ष- श्री कमल बंजारे जी , संगठन मंत्री- श्री बुधवार जी, संगठन सचिव- श्री पुनीराम बघेल जी , संरक्षक-श्री गोवर्धन गुप्ता जी , श्री कमला कांत शर्मा जी ,
प्रमुख कार्यकारणी- श्री नंदलाल कर्ष जी, श्री तुलाराम कुर्रे जी, सचिन कुर्रे जी, विजय कुर्रे , जयकांत मनहर , सत्यप्रकाश लहरे , शशिकांत मनहर, अमन कुर्रे, तिलक मनहर,रमन मनहर,
पूज्यकर्ता- श्री धरम लहरे जी, श्री मुठराम रात्रे जी, श्री शिवशंकर जी ,
मंच संचालन -श्री श्यामु राठौर जी , श्री धनबहादुर थापा जी
सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन विद्यालयों की सहभागिता रही शा. प्रा. शाला डूमरढीह, करू मऊहा टीम , शा .पू. मा .शाला ओमपुर , शा. पू. मा. शाला रजगामार , शा. ऊ. मा. वि रजगामार, ज्ञानदीप शा. ऊ. मा. वि. रजगामार, सरस्वती शि .ऊ. मा .वि. रजगामार, श्री अग्रसेन ऊ. मा. वि .रजगामार,










