रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं। दोपहर 2 बजे रणबीर के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दिवंगत ऋषि कपूर की याद में एक छोटी सी पूजा रखी गई है। जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे।
इसके बाद इसी अपार्टमेंट में कपल की हल्दी-मेहंदी, संगीत जैसी प्री-वेडिंग सेरेमनी होंगीं। सेरेमनी के बाद फिर इसी घर में रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
लाइव अपडेट्स –
- आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट और निखिल नंदा भी रणबीर कपूर के घर पहुंचे।
- रणबीर के अंकल रणधीर कपूर सेरेमनी और शादी में शामिल होने के लिए गोवा से निकल गए हैं ।
- कपल की फैमिली आज ग्रैंड रिसेप्शन की डेट डिसाइड करेंगे।
- रणबीर के दोस्त अयान मुखर्जी और भाई आदर जैन सेरेमनी के लिए वास्तु अपार्टमेंट पहुंचे।
- आलिया और रणबीर आज शादी की डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
