रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में चाकूबाजी, नवरात्रि में उमड़ी भीड़ के बीच दो युवक गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। शक्ति संचय के महापर्व शारदीय नवरात्रि के दौरान बिलासपुर जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में मंगलवार को चाकूबाजी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच हुई इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना दो गुटों के बीच हुए आपसी झगड़े का परिणाम है। झगड़े के दौरान कुछ युवकों ने दो अन्य युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा, घायलों का इलाज जारी

चाकूबाजी की सूचना मिलते ही मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाला और मामले की जाँच शुरू की। घायल दोनों युवकों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

नवरात्रि पर महामाया मंदिर में भक्तों का सैलाब

ज्ञात हो कि नवरात्रि के सप्तमी दिवस पर देवी मंदिरों में माँ कालरात्रि की पूजा अर्चना की जा रही है। बिलासपुर जिले के सबसे बड़े आस्था के केंद्र, रतनपुर महामाया मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती के तीन रूपों में दर्शन देने वाली महामाया देवी की महिमा सुनकर दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ अपनी अर्जी लगाने पहुँच रहे हैं।