राजस्थान में कंपाने लगी सर्दी, 48 घंटे जारी रहेगा तापमान में उतार-चढ़ाव

जयपुर। प्रदेश में सर्दी ने अपना रंग जमाना शुरू कर दिया है। माउंट आबू में शुक्रवार को बर्फ जमा देने वाली सर्दी रही। वहीं राजधानी जयपुर में शुक्रवार को सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत मिली।प्रदेश के 20 से ज्यादा जिले शुक्रवार को कोहरे की चादर में लिपटे रहे। जोधपुर, जालोर, पाली, भरतपुर में सुबह कोहरा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो प्रदेश में 11 दिसंबर तक तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।