राजस्व मंत्री के करीबी कांट्रेक्टर को पुलिस ने जारी किया नोटिस… दस्तावेज के साथ उरगा थाना किया तलब…

कोरबा। राजस्व  मंत्री के करीबी ठेकेदार को उरगा पुलिस ने नोटिस जारी किया हैं। जारी नोटिस में डामर से सम्बंधित कागजात का जिक्र करते हुए गुरुवार को थाना तलब किया गया है। नोटिस जारी करने के बाद शहर में मंत्री करीबीयो में हड़कंप मच गया है।

प्रदेश में चल रहे कुर्सी के खींचतान के बीच विपक्षी खेमे के खेवनहारो के करीबियों पर नकेल कसा जा रहा है । इस कड़ी में आज प्रदेश के कद्दावर मंत्री के करीबी ठेकेदार को पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए थाना तलब किया है। जारी नोटिस में उरगा से भैसमा सड़क निर्माण का हवाला देते हुए लिखा है कि पीडब्लूडी रोड भैसमा का निर्माण कार्य के दौरान बीबीसीएल रायपुर से क्रय बिटुमिन इमलशन का इनवॉइस बिल ख़रीरदार मेसर्स बीबी वर्मा के नाम पर प्रस्तुत किया गया हैं एवं पीडब्ल्यूडी भैसमा अंतर्गत अनुबंध क्रमांक 15 /डीएल/2008-09 ठेका के निर्माण कार्य में बीपीसीएल भिलाई द्वारा आपके फर्म को जारी किया गया बिटुमिन इमलशन का उपयोग किया गया है। उक्त निर्माण कार्य बीबी वर्मा के फर्म को नही मिला था इसके बाद भी बिटुमिन इमलशन का उपयोग किया गया है। इस संबंध में विभागीय नियम एवं संबंधित दस्तावेजो के साथ 8 अक्टूबर यानी गुरुवार को थाना तलब किया गया है।