रायपुर। छत्तीसगढ़ की 25वीं स्थापना वर्षगांठ पर मनाए जा रहे राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को रायपुर में करेंगे। पीएम मोदी करीब 7 घंटे तक रायपुर में रहेंगे, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए एसपीजी (SPG) की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। एसपीजी टीम छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही दिल्ली से आई विशेष टीम भी नए रायपुर में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा में जुटी है।
20 आईपीएस, 100 एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत 5 हजार से अधिक जवानों को नया रायपुर के हर हिस्से में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एडीजी रैंक के अधिकारी सुरक्षा इंतज़ामों की मॉनिटरिंग करेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नया रायपुर को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी तय कर दी गई है।












