राज्योत्सव पर कटघोरा को जिला बनाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी

कटघोरा। राज्योत्सव के अवसर पर कटघोरा को जिला घोषित करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। कटघोरा के एडवोकेट संघ और स्थानीय संगठनों ने अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि 1 नवंबर तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

एडवोकेट संघ के अध्यक्ष राजेश पाल ने बताया कि यह मांग सालों से चली आ रही है और कांग्रेस तथा भाजपा के कार्यकाल में भी ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। संघ के सचिव अमित सिंह ने कहा कि अब सरकार किसी भी दल की हो, इस बार एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस आंदोलन को 50 से अधिक सामाजिक संगठन और समुदाय का समर्थन प्राप्त है। वहीं, मूलनिवासी किसान संघ और संत एकता परिषद ने भी आंदोलन का समर्थन किया है और चेतावनी दी है कि यदि इस बार कटघोरा को जिला नहीं बनाया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।