
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर से सामने आई है। राज्योत्सव के आयोजन में जहां एक खेमे के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के ही विधायक व संगठन के पदाधिकारियों ने दूरियां बनाए रखीं। राज्योत्सव के इस आयोजन में जिले के बजाए दूसरे जिले के नेता को अतिथि बनाने को लेकर भी चर्चा होती रही।
पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की राजनीति में खेमेबाजी का रार फिर से ऊभर कर सामने आया है। यही कारण है कि शहर विधायक शैलेष पांडेय इन दिनों बिलासपुर में कम और रायपुर व दिल्ली में ज्यादा डटे हुए हैं। सोमवार को हुए राज्योत्सव के आयोजन में जिला प्रशासन ने सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था। शासन ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहला मानपुर विधायक व संसदीय सचिव इंन्द्रशाह मंडावी को बनाया था।
कार्यक्रम में शहर विधायक शैलेष पांडेय को बतौर अतिथि शामिल होना था। लेकिन, विधायक पांडेय ने इस कार्यक्रम से पूरी तरह दूरियां बना ली। हालांकि, अचानक शाम को उनके रायपुर प्रवास पर जाने की बात सामने आई। जबकि, दोपहर से लेकर शाम तक विधायक पांडेय संसदीय सचिव मंडावी के साथ रहे थे। इस आयोजन में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक समेत कांग्रेस नेता मौजूद रहे। वहीं विधायक पांडेय समेत उनके करीबी संगठन पदाधिकारी व नेता नदारद रहे।









