राज्य सरकार ने अधिकारियों, कर्मचारियों को लम्बित वेतनवृद्धि का भुगतान करने दिया आदेश

knn24news/ रायपुर, राज्य सरकार के एक फ़ैसले से अधिकारियों कर्मचारियों में ख़ुशी छा गई है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि 1 जुलाई और 1 जनवरी को देय वेतन वृद्धि का भुगतान किया जाए। कोरोना की वजह से वितीय मितव्ययिता को देखते सरकार ने वेतनवृद्धि लंबित रखने का पिछले साल मई में आदेश दिया था। इस साल अप्रैल में इसे फिर एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। मगर सरकार ने फिर से इस पर विचार करते हुए वेतनवृद्धि भुगतान का फैसला किया है।